कड़ी सुरक्षा के बीच नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, ड्रोन से रखी जा रही नजर, मतपत्रों की गन्ना में कांग्रेस आगे
कैंपस में कार्ड धारियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित है। प्रथम चरण की मतगणना प्रारंभ हो गई है जल्द ही नतीजे मिलना प्रारंभ होंगे ! आज आमला बैतूल एवं शाहपुर नगरी निकाय के परिणाम घोषित किए जाएंगे विदित हो की जिला बैतूल में नगरी निकाय के निर्वाचन दो चरणों में आयोजित किए गए थे, अन्तिम एवम द्वितीय चरण के परिणाम 20 जुलाई 2022को घोषित होना है।
बैतूल नगर पालिका चुनाव: निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना में कांग्रेस आगे रही
जानकारी के अनुसार बैतूल नगर पालिका के 33 वार्ड में पार्षद पदों की मतगणना में निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों में कांग्रेस आगे है। कुल 26 कर्तव्य मतपत्रों में से 15 कांग्रेस और 10 भाजपा को मिले है।जबकि एक मत निर्दलीय को प्राप्त हुआ है। टैगोर वार्ड में सबसे अधिक 15 कर्तव्य मतपत्र डाले गए थे, इनमें से 10 कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सोनी को और 5 भाजपा प्रत्याशी नितेश परिहार पिंटू को मिले हैं।