बैतूल– 2 वर्ष बाद पचमढ़ी क्षेत्र का नागद्वारी मेला फिर से लगने वाला है। नागद्वारी मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है 2 वर्ष बाद मेला लगने पर मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि कोरोना बीमारी के चलते पिछले दो बार मेला संचालित नहीं हो पाया था। अपर कलेक्टर (विकास) एवं अध्यक्ष महादेव मेला समिति पचमढ़ी जिला नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022-23 में नागद्वारी मेला पचमढ़ी मेला क्षेत्र (नागफनी, चिंतामन, काला झाड़, चित्रशाला, स्वर्गद्वार, पद्मशेष, नागद्वार, काजरी) में 23 जुलाई 2022 से 03 अगस्त 2022 तक महादेव मेला समिति पचमढ़ी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।