जिला पंचायत अध्यक्ष की रेस में बड़े राजा फिसड्डी, छोटे राजा पहले पायदान पर
ज्ञानू लोखंडे
बैतूल – जिला पंचायत सदस्यों का 15 जुलाई परिणाम घोषित होना है। निर्वाचन के पहले अध्यक्ष को लेकर अंदर ही अंदर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। जिला पंचायत के 23 वार्डों में 19 वार्डो में भाजपा उम्मीदवार द्वारा बढत बनाने का दावा है। उम्मीदवारों को मिली बढ़त के आधार पर भाजपा में जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। अध्यक्ष की दावेदारी में कई नाम शामिल है। जिसमे मुलताई से राजा पवार, मंगल सिंह धुर्वे, शैलेंद्र कुंभारे, और राजा ठाकुर का नाम शामिल है। सूत्रों की माने तो भाजपा के कई बड़े से छोटे पदाधिकारी राजा ठाकुर के नाम से सहमत नहीं है। अध्यक्ष को लेकर अंदर ही अंदर राजा ठाकुर के नाम का विरोध हो रहा है। वैसे भी श्री ठाकुर का कोई जनाधार नहीं है। भाजपा के भी कई लोग श्री ठाकुर को साइडलाइन नेता के रूप में देखते हैं। अध्यक्ष की दावेदारी के लिए श्री ठाकुर के लिए उम्र का भी पेच आ रहा है। कुल मिलाकर लगभग यही बात सामने आ रही है कि श्री ठाकुर अध्यक्ष पद की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं। अध्यक्ष की दावेदारी में राजा पवार का नाम पहले पायदान पर और दूसरे पायदान पर मंगल सिंह धुर्वे का चल रहा है।