बैतूल– सांध्य दैनिक साँझवीर टाइम्स ने गुरुवार को बैतूल और आमला नगर निकाय का एग्जिट पोल जारी किया है जिसमें दोनों जगह पर भाजपा की नगर सरकार बन रही है। साँझवीर टाइम्स ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल जारी किया था जो शत-प्रतिशत सटीक साबित हुआ था। यह एग्जिट पोल के आधार पर कौन जीत रहा है इसका आकलन हुआ है सही परिणाम निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित होने के बाद ही पता चलेगा।