मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, घोड़ाडोंगरी में साढ़े 6 इंच बारिश

बैतूल– लगातार तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं। कई जगह गांव का सड़क संपर्क टूट चुका है। घोड़ाडोंगरी में हो रही मूसलाधार बारिश ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। घोड़ाडोंगरी में पिछले 24 घंटे के दौरान साढ़े 6 इंच बारिश हो चुकी है। जिले में रविवार से रुक रुक कर झमाझम बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई आज मंगलवार को भी सुबह से ही तेज बारिश होना शुरू हो गई है। मूसलाधार बारिश के कारण कई निचली बस्तियों में पानी घुसने के समाचार मिले हैं। ड्रेनेज सिस्टम बिगड़ने से कई जगह वार्डो और सड़कों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। सड़कों पर जलभराव होने के कारण वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान जिले में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। समाचार लिखे जाने तक झमाझम बारिश का दौर जारी था।
चार्ट में देखिए कहा कितनी बारिश हुई
