मानव तस्करी का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, युवती को 70 हजार में बेचने की फिराक में थे आरोपी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • ज्ञानू लोखण्डे
    बैतूल। मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। आरोपी एक युवती को बेचने के फिराक में थे। इसके पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार 2 बजे हुई प्रेस कान्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सीटी अस्पताल के पास सदर लिंक रोड निवासी अशोक पिता बीना मालवीय ने 9 जुलाई को थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि मौसी सरिता पति सुरेश पाटीदार (35) निवासी बडिय़ा मांडू थाना हाटपिपलिया बैतूल परिवार से मिलने एक सप्ताह पूर्व बैतूल आई थी। उसके साथ में 25 वर्षीय भी उसके साथ में थी। मौसी ने बताया कि लड़की का नाम कविता है और यह मेरे यहां काम करती है। मेरी सास की तबीयत ठीक नहीं है इस युवती को वे छोड़कर जा रही है। 6 जुलाई को मौसी सरिता अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर आई थी। दो दिन तीनों लोग घर पर ही रह रहे थे। राजेश ने बताया कि घर में ठहरे राजेश नाम का व्यक्ति मोबाईल फोन पर युवती को 70 हजार में बेचने की बात कह रहा था। तभी संदेह हुआ कि घर में रह रही युवती का सौदा कर उसे बेचने ले जा रहे है। तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने धारा 370 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
    सूचना मिलते ही भाग गए थे आरोपी
    अशोक मालवीय द्वारा थाने में शिकायत करने की जानकारी आरोपियों को लगी। वैसे ही आरोपी गाड़ी से फरार होने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर आरोपियां ेको झारकुंड के पास पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि संदेही बबलेश यादव, राजेश शर्मा, सरिता पाटिल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में बताया कि युवती कविता को वे देवास बेचने ले जा रहे थे। युवती का 70 हजार रूपये में सौदा किया था। पुलिस राजेश शर्मा को देवास लेकर पहुंची जहां लड़की को खरीदने के लिए खड़े गजरात विश्वकर्मा और पप्पू विश्वकर्मा को भी हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। युवती को बेचने वाले आरोपी राजेश पिता आनंदलाल साहू(50) निवासी हाट पिपलिया देवास, सरिता पति सुरेश पाटिल निवासी बडिय़ा मांडू, हाथ पिपलिया देवास गजरात पिता कालू जी विश्वकर्मा (23), पप्पू पिता कांतिलाल विश्वकर्मा (25) निवासी देवास और टिकारी निवासी बबलेश पिता दुलीचंद यादव (36)को गिर तार कर लिया है। आरोपी को गिर तार करने में सहायक उपनिरीक्षक पवन कुमरे, कविता नागवंशी, आरक्षक विशाल नवनीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button