7 घंटे तक नदी में लहरों के बीच फंसा रहा युवक, किया रेस्क्यू
बैतूल– घोड़ाडोंगरी के भडांगा नदी में मछली पकड़ने गया युवक नदी में अचानक बाढ़ आने से नदी के बीच फंस गया। पानी के बहाव को देखते हुए युवक जान बचाने नदी के बीच एक बड़ी चट्टान पर बैठ गया था। घटना सोमवार 1 बजे की है। 7 घंटे तक लहरों के बीच युवक फंसा रहा। रात्रि करीब 8 बजे युवक को रेस्क्यू किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के विष्णुपुर गांव में सोमवार दोपहर को एक युवक मछली पकड़ने गया था। वह मछली पकड़ने में मस्त था कि अचानक बाढ़ आ गई। इससे युवक बीच नदी में फंस गया। युवक को बीच नदी में फंसा देखकर ग्रामीणों ने चोपना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया है।
बताते हैं कि यह घटना भड़ंगा नदी की है। पहाड़ी नदी होने के कारण पहाड़ों से तेज गति से पानी आता है। इसके चलते अचानक ही बाढ़ आ जाती है और नदी में पानी का बहाव भी तेज रहता है। इसी के चलते रेस्क्यू कार्य में भी दिक्कत आ रही थी। युवक को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी। रात में अंधेरा होने के कारण युवक को रेस्क्यू करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी के बाहर सुरक्षित निकाल लिया है। अभी युवक का नाम पता सामने नहीं आया है।