बैतूल। सल्फास का सेवन करने वाले बस चालक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुलताई के डहुआ निवासी सुभाष पिता लखन मालवी 30 वर्ष एनपी बस का चालक था। सुभाष ने 27 जून को सल्फास की दवा का सेवन कर लिया जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया था। मंगलवार की रात को उपचार के दौरान सुभाष की मौत हो गई। मृतक का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष की पत्नी पिछले 6 वर्षों से मायके में रह रही है। पति पत्नी के बीच आए दिनों विवाद होते रहता था। इसी विवाद के चलते बस चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज करने और जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण सामने आएगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।