दुकानों में लगी थी भीड़, कलेक्टर-एसपी ने करवाया बाजार बंद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ़
    बैतूल। खेड़ीसांवलीगढ़ में प्रथम चरण का मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान के बावजूद भी दुकानों पर जगह-जगह लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति बनने पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी सिमाला प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर खेड़ीसांवलीगढ़ का पूरा बाजार बंद करवा दिया। बाजार बंद होने से कई व्यवसायियों ने नाराजगी जताई। सुरक्षा की दृष्टि से खेड़ीसांवलीगढ़ में पुलिस जवान भी तैनात रहे और हर हरकत पर नजर बनाकर रखे थे। खेड़ीसांवलीगढ़ बस स्टेण्ड पर मतदान केन्द्र बनाया गया है। सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। मतदान के आसपास दुकानों पर लोगों की भीड़ लगना प्रारंभ हो गई थी। कुछ युवकों के बीच मामूली विवाद भी हो गया। भीड़भाड़ और विवाद की स्थिति की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए और खेड़ीसांवलीगढ़ का पूरा बाजार बंद कर दिया। बाजार बंद होने के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। व्यापारियों का कहना है कि पहली बार मतदान के समय खेड़ी में बाजार बंद रहा। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने था। बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों को नुकसान भी उठाना पड़ा है। खेड़ी चौकी प्रभारी पवन कुमरे ने बताया कि भीड़ भाड़ होने की स्थिति में बाजार बंद किया है। विवाद की कोई स्थिति निर्मित नहीं हुई है। मतदान केन्द्र होने के कारण धारा 144 प्रभावी है। लोगों को समझाईश दी कि मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ जमा न होने दे।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button