बंसल कंपनी पर चला प्रशासन का हंटर, तगड़े जुर्माने का प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को सौंपा
बैतूल– अपनी मनमानी से कम कर रही बंसल कंपनी पर आखिरकार प्रशासन का हंटर चल गया है। खनिज विभाग ने अवैध खनन को लेकर तगड़ा जुर्माना बनाकर प्रतिवेदन कलेक्टर को दिया है। जुर्माने की कार्यवाही कलेक्टर करेंगे। जानकारी के अनुसार
चिचोली ब्लाक के गोधना जलाशय में अवैध खनन के मामले में खनिज विभाग ने करीब साढ़े नौ करोड़ का अवैध खनन का मामला बनाकर कलेक्टर को प्रस्तुत किया है। इस अवैध खनन के मामले में खास बात यह है कि यह प्रकरण केवल इसलिए बन पाया है कि इसमें कलेक्टर ने स्वंय रूचि ली और पूरे मामले की मानीटरिंग की जिम्मेदारी एडीएम को दे रखी थी। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में जलसंरचना को नुकसान पहुंचाने को लेकर जल संसाधन विभाग अलग से एफआईआर भी
दर्ज कराएगा। खनिज निरीक्षक नागवंशी के अनुसार खनिज विभाग ने जो मूल्यांकन किया है। उसके आधार पर करीब साठ हजार घनमीटर मुरम और कोपरा का अवैध खनन होना पाया है और इसके आधार पर यह प्रकरण बनाया है। मामले को लेकर खनिज अधिकारी कोई भी स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं। अब ऐसा क्यों है। पहली बार बंसल पर इतनी ठोस और बड़ी कार्रवाई हुई है।यह कार्यवाही उन लोगों के मुंह पर भी करारा तमाचा है जो कंपनी के सपोर्ट में गुणगान करते है।
इनका कहना है…..
बंसल कंपनी के खिलाफ अवैध खनन का मामला बनाकर कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।
ज्ञानेश्वर तिवारी खनिज अधिकारी बैतूल