फूल माला और गिफ्ट से हाजियों का हुआ इस्तकबाल,
बैतुल:-दारुल उलूम रहमानिया गाजी ए मिल्लत में हाजियों का इस्तकबाल किया गया जिसमें हस्मत अली, सलमान खान, शेख कय्युम, मो सलामुद्दीन,हसीब मियां, मो लतीफ, उसमान सज्जाद अली, मोहतरमा आएशा नसरीन,आलम आरा, समसुन निशा, हसीबा बी का फुल मालाओ और वीआईपी गिफ्ट से इस्तकबाल किया गया इस अवसर पर मदरसे के मोलाना गुलाम मुस्तफा,उपाध्यक्ष फारूक अहमद,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शारिक खान, महामंत्री नूर पाशा खान,अकरम मैक्स टेलर,मंडल अध्यक्ष शकील खान,ताजिम शाह, आरिफ् खान, सलीम खान, सादिक मंसूरी,अ.खालिद,कलीम बाबा, शेख जमाल,जावेद खान,रहमान हुसैन,रूउफ भाई युसुफ खान ने उपस्थित थे