सारनी। सरकार द्वारा लागू की जा रही अग्निपथ योजना का युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। शुक्रवार को स्टेट हाइवे 43 पर बगडोना और कालीमाई के बीच शोभापुर स्टैंड पास युवाओं ने स्टेट हाइवे को जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान करीब 30 मिनट तक स्टेट हाइवे पर दोनों तरफ जाम लगा रहा। इससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। वहीं प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा हम चार साल से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। चार साल देश की सेवा करने उपरांत हमें सेवानिवृत कर दिया जाएगा। इसके बाद हमारा क्या होगा। युवाओं ने कहा 25 प्रतिशत भर्ती कर 75 प्रतिशत जवानों को निकालने की तैयारी की जा रही है। जब सीनियर सेवानिवृत सेना के जवानों को नौकरी नहीं मिल रही है तो हमें कैसे मिलेगी। सरकार अग्निपथ योजना को बंद करके सेना भर्ती की प्रक्रिया पूर्व की भांति ही रखे। ताकि हम युवाओं को देश सेवा करने का मौका मिल सके। करीब 30 मिनट तक जाम लगाकर प्रदर्शन करने उपरांत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुँची और युवाओं को समझाइश दी। इसके बाद युवा मान गए। इसके बाद युवाओं ने टीआई को ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन स्थगित कर युवा अपने अपने घर की ओर लौट। गए। टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने कहा पहली बार पढ़े लिखे युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्हें समझाइश देकर प्रदर्शन समाप्त करा दिया गया है। फिलहाल युवाओं पर मामला दर्ज नहीं किया है।