जिला अस्पताल में पकड़ाई फर्जी नर्स, दवाई, गोली बेचकर कर रही थी उगाई
बैतूल– जिला अस्पताल में आये दिनों इलाज के नाम पर रुपए लिए जाने और की शिकायत है आ रही थी। आखिरकार इलाज और दवाई के नाम पर पैसे लेने वाली एक फर्जी नर्स को पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को जिला अस्पताल के मदर वार्ड में एक युवती नर्स की ड्रेस पहन कर दवाई बेचकर पैसे ले रही थी। युवती को दवाई बेचते हुए महिला सिक्योरिटी गार्ड आशा पवार ने पकड़ लिया। इसकी जानकारी सिविल सर्जन, आरएमओ और डॉक्टर को दी। जब उक्त युवती से पूछताछ की गई तो वह अपना नाम बदल बदल कर बता रही थी। उक्त युवती अपना नाम कभी अंजलि तो कभी पिंकी और कभी रोशनी बताती है। उक्त युवती ने नर्स की ड्रेस पहन रखी थी ताकि उस पर कोई शक ना करें। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दवाई बेच कर पैसे लिए जाने की चर्चा जिला अस्पताल में चल रही थी। जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारी भी सतर्क हो गए थे। उक्त फर्जी नर्स ने न जाने कितने लोगों से रुपए की वसूली की होगी। यह पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।
इनका कहना है….
जिला अस्पताल के दवाई काउंटर से दवाइयां ले जाकर एक युवती वार्ड में दवाई बेच रही थी। संदेह के आधार पर उक्त युवती से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अस्पताल में नर्स नहीं है। उक्त फर्जी नर्स को पुलिस के हवाले कर दिया है।
रानू वर्मा आरएमओ जिला अस्पताल बेतूल
जिला अस्पताल में एक युवती फर्जी नर्स बनकर घूम रही थी जिसे हिरासत में लिया है। युवती से पूछताछ की जा रही है। युवती ने बताया कि वह आठनेर क्षेत्र के किसी गांव में रहती है।
अपाला सिंह कोतवाली थाना प्रभारी बैतूल