बैतूल– बैतूल बाजार पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर अज्ञात मृतक की पहचान कर हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया कि 15 जून को भयावाड़ी में एक युवक की अज्ञात लोगों ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान फगन पिता नत्थू उइके उम्र 45 वर्ष निवासी देवपुर कोटमी के रूप में की गई। जांच के दौरान पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि बुद्धो बाई पति मुन्ना नर्रे उम्र 48 वर्ष, और नीलेश उर्फ रोहित उम्र 20 वर्ष, मृतक के साथ काम करती थी जो पैसो को लेकर 14 जून की रात्रि में झगड़ा हुआ फिर बुद्धो बाई अपने भतीजे नीलेश के साथ बाइक पर बैठाकर मृतक फगन को सुरगांव छोडने जाना जहा पर रास्ते में बयावाडी पात्रिकर के खेत के पास पैसो को लेकर विवाद झगडा मारपीट कर बुद्धों बाई ने हसिया से मारपीट कर तथा नीलेश ने पत्थर से सिर कुचलकर फागन की हत्या कर दी।हत्या में करण पिता मुन्ना नर्रे उम्र 20 वर्ष,और एक नाबालिग युवक का हाथ था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।