MP Today News: समयावधि के प्रकरण लंबित रखने पर संबंधित अधिकारी पर प्रति प्रकरण 500 रुपए का लगेगा जुर्माना : कलेक्टर
MP Today News: If the cases are kept pending beyond the time limit, the concerned officer will be fined Rs 500 per case: Collector
MP Today News: बैतूल 5 मई,2025: समयावधि के प्रकरण अनावश्यक लंबित पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही ऐसे प्रकरण जो लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत चिन्हित सेवा से संबंधित है उनमें 5 हजार रुपए तक जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा। यह निर्देश बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कार्यालय से जुड़े समयावधि प्रकरण में संबंधित डिप्टी कलेक्टर और जिला पंचायत के प्रकरण में संबंधित परियोजना अधिकारी पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनजातीय कार्य, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जलसंसाधन, सामाजिक न्याय इत्यादि विभाग शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान दे।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को उनकी विभागीय योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी जनपद सीईओ को अमृत सरोवर, खेत तालाब, सोखतापीट, कूप रिचार्ज इत्यादि जलसंरचनाओं के निर्माण में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी एफआरए प्लांट , ग्रीन हार्वेस्टिंग, पानी के अपव्यय को रोकने इत्यादि जल संरचनाओं के निर्माण शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सतत मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम गठित किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलों में रंगोली, पोस्टर, निबंध, इत्यादि जागरूकता की गतिविधियां सतत आयोजित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर अपने क्षेत्र में समग्र ईकेवाईसी के शेष लक्ष्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने सभी जनपद सीईओ, सीएमओ को भी अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को आगामी शनिवार तक पूर्ण करने के निर्देश दिए
ई ऑफिस चालू नहीं करने पर आबकारी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में विभागवार ई ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन की भी समीक्षा कर सभी विभागों को ई ऑफिस का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को ई ऑफिस चालू नहीं करने पर जिला आबकारी अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
सड़क दुर्घटना के प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराएं
सड़क दुर्घटना के ज्ञात और अज्ञात प्रकरणों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम को सभी प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील सड़कों पर सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ मिले। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें पीएम एयर एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें त्वरित उपचार उपलब्ध कराएं।
जनसामान्य के प्रति अपना व्यवहार उत्तम रखें, उनकी समस्याओं का समाधान करें
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी राजस्व अधिकारियों, जनपद सीईओ, सीएमओ और सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि जनसामान्य के प्रति अपना व्यवहार उत्तम रखें। सभी शासकीय कार्यालय समय पर खुलें और आमजनों की शिकायतों का त्वरित समाधान कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।



