सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर की तो होगी कार्यवाही, बैतूल पुलिस अलर्ट
बैतूल– सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसी पोस्ट शेयर की तो अब खैर नहीं होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैतूल पुलिस की पैनी नजर बनी हुई। सांप्रदायिकता भड़काने का प्रयास किया तो संबंधित के खिलाफ में नियम अनुसार कार्यवाही होगी। पुलिस ने सभी से अपील की है कि इस तरह की कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर ना करें। किसी ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी या कोई पोस्ट शेयर की तो इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दे सकते हैं नाम बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।