बंसल कंपनी की मनमानी, सड़क किनारे मुरम की जगह डाल दी मिट्टी, पहली ही बारिश में बहने लगी, कीचड़ से ग्रामीण परेशान
बैतूल- इंदौर फोरलेन निर्माण कार्य कर
रही बंसल कंपनी की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने से परहेज कर रहे हैं। बंसल कंपनी का एक और नया कारनामा सामने आया है सड़क किनारे मुरम डालने के बजाय मिट्टी डाल दी है। बारिश के कारण मिट्टी गीली होने से कीचड़ होने लगा और वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। हाल ही हुई तेज बारिश के कारण देवगांव और
खेडी के बीच डामरीकरण के बाद जो साइड की पटरियों का भराव किया गया है।उसमें खेतो से लाई गयी मिटटी डालने के कारण कई जगह से मिटटी बह गई और दरारें पड़ गयी है।इस वजह से सड़क पर चलने वाले वाहन फिसलन के कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे है।कई जगह पटरियों में पानी भर गया है।ग्रामीणों का कहना है।अभी तो बारिश आरम्भ भी नही हुई उसके पहले ही नव निर्मित फोरलेन का ये हाल है।तो बारिश में क्या होगा जहाँ पटरियां कठोर मुरुम से भरी जानी थी वह मिटटी से भर दी गयी जिससे ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।