मध्यप्रदेश शिक्षण मंडल द्वारा संचालित वर्ष पंचायत और निकाय चुनाव के कारण पूरक परीक्षा की परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। हायर सेकंडरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएं 20 जून, 2022, हाईस्कूल पूरक परीक्षा 21 जून, 2022 से 01 जुलाई 2022 तक और हायर सेकंडरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा 21 जून से 30 जून तक होंगी। उक्त परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होंगी। संशोधित पूरक परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
डीएलएड की परीक्षा फार्म 15 जून तक भरे जाएंगे मंडल द्वारा डीएलएड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष/द्वितीय वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म करने के लिए अंतिम नियत शुल्क के साथ 8 जून से 15 जून तक अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। संबंधित संस्थाएं नियत तिथि तक छात्रों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरें। (न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर)