बैतूल– सदर सब्जी बाजार में मोबाईल चोरी होने की घटनाएं थमने के बजाय बढ़ते ही जा रही है। रविवार को एक वरिष्ठ पत्रकार सहित चार लोगों के मोबाईल फोन चोरी हो गए। मोबाईल चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और सदर बाजार में सर्चिंग करना शुरू कर दिया। शहर के सदर बाजार में मोबाईल चोरी करने वाली गैंग बेहदर सक्रिय है। सब्जी खरीदने के दौरान शातिर चोर लोगों के जेब से मोबाईल चोरी कर लेते जिसकी भनक तक नहीं लग पाती है। आज रविवार को सदर बाजार में वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव समेत चार लोगों के मोबाईल फोन अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। मोबाईल चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि दोपहर तक चार मोबाईल फोन चोरी होने की शिकायत थाने में आई है। शिकायत आने के बाद पुलिस कर्मियों को सदर बाजार सर्चिंग के लिए भेज दिया है। पुलिस मोबाईल फोन चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में लगी है। मोबाईल फोन चोरी करके लोगों को हजारों रूपये की चपत लगा रहे है। इसके पहले भी सदर बाजार में कई मोबाईल चोरी की घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस ने सबक नहीं लिया है। मोबाईल चोरी की घटनाएं अब पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है। बाजार में बढ़ती चोरी की घटनाओं के चलते लोगों में खासा आक्रोश है। मोबाईल चोरी करने वाली गैंग तक अभी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि बाजार में मोबाईल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा। मोबाईल चोरी मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।