Betul News Today: बैतूल में वसूली के लिए गए फाइनेंस कर्मचारी का गला रेतकर हत्या; बाइक, मोबाइल और पैसों का बैग ले गए बदमाश

Betul News Today: बैतूल बाजार थाना अंतर्गत एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कर्मचारी का शव मिलनपुर टोल के पास नहर में पड़ा मिला। घटना बुधवार की बताई जा रही है। आज शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक कर्मचारी वसूली के लिए बैतूल बाजार के आसपास के ग्रामों में गया था, लेकिन उसकी अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी और उसके पास से उसका मोबाइल, बाइक और पैसों का बैग भी लेकर गए।
मात्र 35 साल का था मृतक (Betul News Today)
सामने आई जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रूपेश सोनारे है जिनकी उम्र मात्र 35 साल थी। पिता का नाम दशरथ सोनारे है। वह पट्टन जोड़ शारदा नगर थाना मुलताई के रहने वाले थे। रूपेश सूर्योदय फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता था। वह कलेक्शन करने ग्राम आरुल जाने के लिए निकला था तभी उसका मोबाइल और पैसा छीन कर उसकी हत्या कर दी। रूपेश कसाव बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के नहर के किनारे मिला है और युवक के गले पर चोट के निशान भी है।
पुलिस कर रही है इस मामलें की छानबीन
बैतूल बाजार पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात 10 से 11:00 के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि बैतूल बाजार हाईवे के पास स्थित नहर के बाजू में किसी युवक का शव मिला है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया।
Also Read:Betul Today News: बैतूल में अब इतने बजे से लगेंगे स्कूल, बदल गया समय, आदेश हुए जारी