Betul Today News: राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने भवानी गावंडे का फूंका पुतला, एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग
Betul Today News: Rashtriya Hindu Sena burnt the effigy of Bhavani Gawande, submitted a memorandum to the SP demanding action
Betul Today News: बैतूल राष्ट्रीय हिन्दु सेना पर मिथ्या आरोप लगाकर छबि धूमिल करने वाले भवानी गावंडे का पुतला फूंक कर विरोध जताया। पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने एसपी को सौंपे ज्ञापने में बताया कि 5 अप्रैल को गैर पंजीकृत और फर्जी संगठन सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा जिसमें कृष्णकांत गावंडे और भवानी गावंडे ने राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय और प्रदेश संयोजक पवन मालवीय पर गौ तस्करी में लिप्त होने का आरोप लगाया है और बताया कि उनके पास वीडियों के रूप में प्रमाण भी उपलब्ध है। कृष्णाकांत गावंडे और भवानी गावंडे ने राष्ट्रीय हिन्दू सेना को फर्जी एवं गैर पंजीकृत संगठन बताया। इन आरोपों के बाद राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। मंगलवार को राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी चौक पर भवानी गावंडे का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के बाद एसपी को ज्ञापन सौंपकर भवानी गावंडे और कृष्णकांत गांवडे के खिलाफ कार्यवाह करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय हिन्दु सेना की झूटी शिकायत कर छबि धूलमिल करने का प्रयास किया है। राष्ट्रीय हिन्दु सेना का आरोप है कि गावंडे बंधु और उनके साथी अवैध कार्यों में लिप्त है। यह प्रतित हो रहा है कि दोनों गौवंश तस्करों के साथ मिलकर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों को झूठे आरोप में फसाना चाहते है। राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने इस पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।