बैतूल– चिचोली से कुछ ही किमी की दूरी पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । हादसे में 23 लोग घायल हो गए है। जिसमें एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। चिचोली थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया कि शक्रवार की रात को ग्राम इमलीढाना में विवाह समारोह था। ग्राम बोदरी की बारात गई थी। शादी के बाद दुल्हन को इमली ढाना से ग्राम बोदरी ला रहे थे तभी रात 1 बजे ग्राम कान्हेगाँव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोदरी निवासी सम्मु पिता मन्नी उईके उम्र 70 वर्ष ,ओझु पिता गरीबा अहाके 60 वर्ष , शिवदयाल पिता करनु मर्सकोले उम्र 50 वर्ष ,मलिया बाई पति मिजुं काकोडिया उम्र 50 वर्ष, सुगंधी पति सूरज उम्र 55 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई है । हादसे में कुल 23 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया 12 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। मृतकों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच में जुट गई है।