बैतूल– वेल्डिंग वर्कशॉप में चोरों करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 22 मई को मुलताई थाने में चोरी का मामला दर्ज किया था। जिसमे एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी (1)अल्केश उर्फ मनीराम पिता हीरालाल पवार 32 साल निवासी मुलताई (2) राजू पिता रघुवीर पवार उम्र 35 साल निवासी भगत सिंह वार्ड मुलताई (3) चिंटू उर्फ अमित पिता मारुति पवार 44 साल निवासी भगत सिंह वार्ड मुलताई को पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी करना काबुल किया है। बताया गया कि मालेगांव मे घर मे घुसकर एव कामथ मे वेल्डिंग वर्कशॉप दुकान का ताला तोड़कर सोने के गहने व इलेक्ट्रिक मशीन चोरी कर ले गए थे। अपराध मे आरोपीगण को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उपरोक्त स्थानो से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगण से बरामद मशरूका एकनग सोने का मंगलसूत्र एक नग अंगूठी सोने की एक नग सोने की लोंग, एक नग चांदी की पैर पट्टी नगदी ₹5000 एवं वेल्डिंग मशीन बाक्स, हैंड ड्रिल मशीन एक नग, हैंड कटर मशीन दो नग, टूलबॉक्स मे रखे पाने पेचिश कुल मशरूका एक लाख रूपये करीबन का जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश सरियाम ,चौकी प्रभारी दुनावा उप निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक 411 निलेश आरक्षक 118 विवेक आरक्षक 318 रोहित सैनिक 54 शशी सैनिक 96 हजारी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।