Advertisement

बच्चों को बिना पढ़े पास होने का उपाय बतानेवाले कथावाचक का बेटा हुआ फेल! जानिए क्या बोले पंडित प्रदीप मिश्रा

भोपाल. सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस बार वे अपने बेटे के रिजल्ट के संबंध में वायरल हुई खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया और यहां तक कि अखबारों में भी यह खबर जमकर वायरल हो रही है उनका बेटा आठवीं में फेल हो गया है। इस बात को लेकर लोग कथावाचक मिश्रा पर निशाना भी साध रहे हैं क्योंकि पंडित मिश्रा अपने कार्यक्रमों में बच्चों को बिना पढ़े पास होने का उपाय बताते रहते हैं। अब इस मामले में पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद सामने आकर सफाई दी है। पंडित मिश्रा का कहना है कि उनका बेटा फेल नहीं हुआ बल्कि पास हो चुका है. उन्होंने इस वायरल खबर को साजिश भी बताया।
सोशल मीडिया और अन्य कई प्लेटफॉर्म पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे के रिजल्ट के बारे में खबर चल रही है। इनमें दावा किया जा रहा है कि पंडित मिश्रा का बेटा आठवीं में फेल हो गया है। इस बात पर पंडित मिश्रा पर कुछ लोग यह कहकर कटाक्ष भी कर रहे हैं कि क्या पंडित जी ने बेल पत्र पर शहद अच्छे से नहीं लगवाया था! लोग उनका मजाक बनाते हुए कह रहे हैं कि पंडितजी बच्चों को पास कराने का उपाय बताते हैं पर खुद ही अपने बेटे को पास नहीं करा पाए।

जबर्दस्त वायरल हुईं इन खबरों से उनका बेटा राघव तनाव में आ गया है। वह डिप्रेशन में चला गया है, यह बात खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताई। पंडित मिश्रा का कहना है कि मेरे बेटे का रिजल्ट मार्च में ही आ गया था और वह पास हो गया था। इन झूठी अफवाहों के कारण राघव टेंशन में है और उसे डिप्रेशन में देख हमने कुछ दिनों के लिए उसके नाना के घर भेज दिया है। पंडित मिश्रा ने इस घटनाक्रम को साजिश करार देते हुए कहा कि सनातन धर्म के विरोधी मुझे नहीं तोड़ पाए, तो बेटे को तोड़ने में लग गए हैं।
पंडितजी बताते हैं पास होने का यह उपाय
अपने कथा में पंडित मिश्राजी बताते हैं कि बेलपत्र के बीच वाली पत्ती पर शहद लगा दीजिए. इस पर बच्चे का हाथ लगाकर पत्ती को शिवलिंग पर चिपका दीजिए। इससे चमत्कारिक परिणाम मिलेंगे। उनका दावा है कि यदि बच्चे ने सालभर पढ़ाई नहीं की और उसके पास होने की जरा भी संभावना नहीं है तब भी इस उपाय के बाद बच्चा जितना भी पढ़ लेगा, उससे ही पास हो जाएगा।
(न्यूज़ सोर्स पत्रिका)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button