सहारा इंडिया में रुपए जमा करना पड़ा महंगा, जमा पूंजी पाने भटक रहे लोग, एसपी से कारवाही की लगाई गुहार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचे खातेधारक
बैतूल। सहारा इंडिया कंपनी ने जिले के कई लोगों से राशि दोगुना करने के नाम पर लाखों रूपये जमा कराएं, लेकिन जब भुगतान का समय आया तो खातेधारकों को राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। इसकी शिकायत खाते धारकों ने पुलिस अधीक्षक से कर कार्रवाई की मांग की है। चिचोली क्षेत्र के कई लोगों ने सहारा इंडिया में इनवेस्ट किया था। कंपनी की पॉलिसी की मैच्यूरिटी पूरी होने के बावजूद खातेधारकों को पैसे नहीं चुकाए जा रहे है। चिचोली निवासी खातेधारक नवीन विश्वास, मुकेश बंशकार आदि ने बताया कि सभी ने सहारा इंडिया में खाता खोलकर पैसे जमा किए। किसी को एक वर्ष तो किसी को दो वर्ष तक राशि जमा करना था। राशि जमा करने का समय पूरा हो गया। इसके बावजूद भी राशि नहीं लौटाई जा रही है। गरीबों ने मेहनत मजदूरी कर थोड़ी बहुत पंूजी बचाकर सहारा इंडिया में जमा की ताकि विपरित परिस्थिति या जरूरी काम में यह पंूजी काम आए, लेकिन जिस पूंजी को जरूरी काम के हिसाब से जमा किया था वहीं पूंजी अब खातेधारकों को नहीं मिल रही है।
पथरी का करना है ऑपरेशन नहीं मिल रही राशि
चिचोली निवासी अशोक बन ने बताया कि सहारा इंडिया में 100 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से एक वर्ष तक राशि जमा की। एक वर्ष पूरे होने के बाद ब्याज सहित पूरी राशि मिलना था, लेकिन राशि नहीं मिल रही है। अशोक ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन होना है और उसके लिए पैसे की आवश्यकता है, लेकिन सहारा कंपनी द्वारा जमा की गई राशि भी वापस नहीं लौटाई जा रही है। इसी तरह नवीन विश्वास ने बताया कि 100 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 4 वर्ष तक सहारा इंडिया में पैसे जमा किए। 4 वर्ष में पैसे मिलना था, लेकिन कई महीने अधिक हो गए है अभी तक उन्हें राशि उपलब्ध नहीं हुई है। मुकेश बंशकार ने बताया कि उसने भी सहारा इंडिया में पैसा जमा किया, ताकि जरूरत पडऩे पर रूपये काम आ सके। जब पैसे की जरूरत आई तो सहारा इंडिया ने पैसे देने से इंकार कर दिया है। चिचोली क्षेत्र में सहारा इंडिया में पैसे जमा करने वाले लगभग डेढ़ खाता धारक है जिनके पैसे मिलना बाकी है। पैसे नहीं मिलने से खाताधारक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। जिन एजेंट के पास में रूपये जमा किए थे वे भी कुछ जवाब नहीं दे रहे है। बुधवार को कुछ एजेंट भी खाताधारकों के साथ शिकायत करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। राशि नहीं मिलने को लेकर सहारा इंडिया के जिला प्रबंधक राजेश कुमार जैन से उनके मोबाईल नंबर 9977002501 पर संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button