सहारा इंडिया में रुपए जमा करना पड़ा महंगा, जमा पूंजी पाने भटक रहे लोग, एसपी से कारवाही की लगाई गुहार
पथरी का करना है ऑपरेशन नहीं मिल रही राशि
चिचोली निवासी अशोक बन ने बताया कि सहारा इंडिया में 100 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से एक वर्ष तक राशि जमा की। एक वर्ष पूरे होने के बाद ब्याज सहित पूरी राशि मिलना था, लेकिन राशि नहीं मिल रही है। अशोक ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन होना है और उसके लिए पैसे की आवश्यकता है, लेकिन सहारा कंपनी द्वारा जमा की गई राशि भी वापस नहीं लौटाई जा रही है। इसी तरह नवीन विश्वास ने बताया कि 100 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 4 वर्ष तक सहारा इंडिया में पैसे जमा किए। 4 वर्ष में पैसे मिलना था, लेकिन कई महीने अधिक हो गए है अभी तक उन्हें राशि उपलब्ध नहीं हुई है। मुकेश बंशकार ने बताया कि उसने भी सहारा इंडिया में पैसा जमा किया, ताकि जरूरत पडऩे पर रूपये काम आ सके। जब पैसे की जरूरत आई तो सहारा इंडिया ने पैसे देने से इंकार कर दिया है। चिचोली क्षेत्र में सहारा इंडिया में पैसे जमा करने वाले लगभग डेढ़ खाता धारक है जिनके पैसे मिलना बाकी है। पैसे नहीं मिलने से खाताधारक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। जिन एजेंट के पास में रूपये जमा किए थे वे भी कुछ जवाब नहीं दे रहे है। बुधवार को कुछ एजेंट भी खाताधारकों के साथ शिकायत करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। राशि नहीं मिलने को लेकर सहारा इंडिया के जिला प्रबंधक राजेश कुमार जैन से उनके मोबाईल नंबर 9977002501 पर संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।