विवाह समारोह में गदर करने के फिराक में था युवक, 6 कारतूस और एक कट्टे के साथ पकड़ाया
चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि 12 मई की रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक के पास अवैध कट्टा और कारतूस है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम बोरी पहुंचकर बारंगवाड़ी निवासी जमनादास पिता बस्तीराम यादव उम्र 25 वर्ष को हिरासत में लिया, जिसके पास से एक लोडेड कट्टामय, 6 जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25/27 आर्मस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी श्री सोनी ने बताया कि आरोपी का मकसद एक विवाह समारोह में दहशत फैलाने का था। आरोपी द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से कट्टे और कारतूस के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चलेगा कि आरोपी ने कट्टा कहा से लाया था। पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।