बैतूल– मंगलवार को दादाजी की कुटी के पास से डिपो रोड तक ताबड़तोड़ पक्का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। भाजपा नेता समेत 57 लोगों के चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। मिली जानकारी के मुताबिक दादाजी की कुटी के मुख्य द्वार से डिपो मार्ग तक डेढ़ किलोमीटर लंबा और 20 फीट चौड़ी डामर की सड़क बनना है। सड़क निर्माण में अतिक्रमण बाधा बन रहा था। कई लोगों ने सड़क पर पक्का अतिक्रमण कर दिया था। अतिक्रमण के कारण सड़क इतनी कम चौड़ी हो गई थी कि दोपहिया वाहन निकलना मुश्किल हो गया था। मंगलवार सुबह राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीम ने तीन जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरू की। भाजपा नेता विनय भावसार द्वारा अतिक्रमण किया था राजस्व विभाग ने यहीं से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कई जगह विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद विवाद शांत हुआ। विवाद को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था। तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दिए गए लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अपनी स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके कारण प्रशासन को सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करनी पड़ी।