Advertisement

दुष्कर्म के बाद पकड़े जाने के डर से महिला की कर दी थी हत्या, दो गिरफ्तार

हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी
  • ज्ञानू लोखंडे
    बैतूल– चिचोली थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो युवकों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया पकड़े जाने के डर से महिला की हत्या कर दी गई। चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि
    7 मई को थाना चिचोली अंतर्गत ग्राम दूधिया के चिखाल नाला के पास रामकला पति बिसन करोचे उम्र- 33 साल निवासी दूधिया का शव संदिग्ध अवस्था मे पड़ा था। शव के शरीर पर चोट के निशान व गले मे साडी कसी हुई पाई गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच की।
    मृतिका के परिजनों, गांव व आसपास के पडौसियों से पूछताछ व मोबाइल फोन सीडीआर तथा प्रमाणिक साक्ष्यों के आधार पर चिन्हित किये गये संदेहियो से पूछताछ व अनुसंधान उपरांत घटना में शामिल आरोपियो प्रेमसिंह पिता जुगराम उइके उम्र 24 साल निवासी दूधिया व राजेश पिता जगन उइके उम्र 22 साल निवासी दूधिया को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने महिला की हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपियों के बताये अनुसार मृतिका का मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किया है आरोपियो को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया गया। पुलिस के मुताबिक दोनो आरोपियो के द्वारा हत्या करने से पूर्व मृतिका के साथ शारिरीक संबध बनाना और अवैध संबंध के कारण पकडे जाने व बदनामी के डर से मृतिका का गला घोटकर हत्या करना बताया है।
    अंधे हत्याकांड का खुलासा करने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने मे वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व व मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चिचोली निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उपनिरीक्षक सैवंती परते, उपनिरीक्षक खुशहाल बधेल, सउनि अजय अजनेरिया, प्रधान आरक्षक जाकिर खान, आरक्षक दिलीप डुडवे,गौतम अमरोदे, सुरजीत जाट व सायबर सेल टीम बैतूल की भूमिका सराहनीय रही।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button