बैतूल– कब किसकी कहां मौत हो जाए कोई ठिकाना नहीं है। एक ऐसी ही घटना शनिवार दोपहर को सामने आई है। मुलताई ग्राम मयावाड़ी निवासी सकत ध्रुवे 50 वर्ष कोठी बाजार बस स्टैंड से मुलताई जाने वाली राहुल बस में सवार हुआ। बस नेहरू पार्क चौक तक पहुंची यात्री टिकट के पैसे देने के बाद यात्री अचानक हुआ बेहोश हो गया। पुलिस ने तत्काल युवक को जिला अस्पताल लाया जा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर मृतक मुलताई के मयावाड़ी का रहने की बात सामने आई है। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद भी मृतक की सही शिनाख्त हो पाएगी।