Advertisement

Betul News Today: सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

Betul News Today: 76th Republic Day celebrated with enthusiasm in Satpura Valley Public School

Betul News Today: बैतूल सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया। इस विशेष अवसर की शुरुआत विद्यालय की संचालिका दीपाली निलय डागा के द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। तिरंगे को सलामी देते हुए सभी ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति का जज्बा व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और भाषण जैसे विविध कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने देश के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों के मन में देशभक्ति का जोश भर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका दीपाली निलय डागा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हमें देश के बलिदानियों को केवल इस दिन ही नहीं, बल्कि हर दिन याद रखना चाहिए। उनके बलिदानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और गणतंत्र दिवस की बधाई दी। स्कूल के मैनेजर शिवशंकर मालवीय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें देश के वीरों के बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सही दिशा में अग्रसर करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई और उत्साहपूर्ण माहौल में गणतंत्र दिवस का यह आयोजन संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button