JIO-AIRTEL के इस प्लान ने उड़ाया BSNLका होश, मात्र इतने में मिल रहा है अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग
JIO-AIRTEL Recharge Plan: आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन अपना काम करते हैं और इसके लिए लोगों को डाटा की जरूरत पड़ती है। कॉलिंग और इंटरनेट के लिए हर महीने रिचार्ज करना पड़ता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी नहीं होती है इस वजह से लोग अच्छे बेनिफिट वाले रिचार्ज नहीं कर पाते हैं। आज के समय में अधिकतर लोग जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों का रिचार्ज प्लान लेते हैं। यहां कस्टमर को कई तरह के रिचार्ज प्लान मिलते हैं। 299 रुपए वाले रिचार्ज प्लान काफी अच्छा रिचार्ज प्लान है जिसमें कई तरह के मंथली रिचार्ज प्लान के फायदे लोगों को मिलते हैं।
जिओ के 299 रुपए वाले प्लान ( Best Recharge Plan’s )
एयरटेल और जियो दोनों टेलीकॉम कंपनियां 299 रुपए के रिचार्ज प्लान की सुविधा देती है। 1 महीने के प्लान के अंतर्गत आपको कॉलिंग इंटरनेट समेत कई तरह के बेनिफिट मिलते हैं और जिओ के देश 1999 वाले पैक में 56 जीबी डाटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक होती है। किसके साथ इस प्लान में 2GB डाटा मिलता है।
इसमें मिलती है 5G सर्विस ( Jio Recharge Plan’s )
अगर आप 5G सर्विस एरिया में रहते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G उत्तर की सुविधा भी मिलती है। यूजर्स रोजाना 100 एसएमएस भेज सकते हैं और दिन भर डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको jio TV jio cinema और jio cloud की सुविधा भी मिलती है।
Also Read:Betul News: कृषि मंडी बैतूल में अव्यवस्थाओं के कारण सचिव शीला खातरकर को हटाया, मुलताई में किया पदस्थ
एयरटेल का 299 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के ₹299 वाले अनलिमिटेड प्लान में आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे। आप देशभर में अपने दोस्तों के साथ कहीं भी बात कर सकते हैं और इसमें रोजाना डेढ़ जीबी डाटा भी मिलता है। इसमें रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा में मिलती है और इसके अलावा Wynk music, Apollo 24/7, Circle और free hello tunes काफी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Also Read:Betul News: बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल नें 51 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपजन