Transfer in MP: मप्र में 18 IFS और 11 SFA अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Transfer in MP: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा वन विभाग के 29 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है जिसमें वन सेवा के 18 और राज्य वन सेवा के 11 अधिकारियों शामिल है।आईएफएस जे. देवप्रसाद पेंच टाइगर रिजर्व के फीड डायरेक्टर बनाए गए हैं। वहीं आईएफएस रमेशचंद्र विश्वकर्मा को भोपाल में प्रधान मुख्य वन संरक्षक और फारेस्ट फोर्स का चीफ बनाया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ है ट्रांसफर ( Transfer in MP )