बैतूल– संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला बैतूल इकाई के द्वारा प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर आज 1 मई 2022 को मजदूर दिवस पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया है। यह काला दिवस कर्मचारियों ने संघ की प्रमुख दो मांगों को लेकर मनाया है जिसमें सर्वप्रथम पहली मांग 5 जून 2018 की संविदा नीति के तहत संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति 90% वेतनमान दिया जाए एवं सपोर्ट स्टाफ जिनको आउटसोर्स में कर दिया गया है, और समस्त निष्कासित कर्मचारी को एनएचएम में वापस लिया जाए। इन दो मुख्य मांगों को लेकर आज कर्मचारियों ने पत्रकार वार्ता की है और इसमें विभिन्न चरणों में होने वाले चरणबद्ध आंदोलन की समुचित जानकारी मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। इस पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद साहू, कोषाध्यक्ष दीपक झारिया जी, प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र उपराले, एकनाथ ठाकुर जी, डॉ. जयश्री अड़लक, डॉ. शैलेंद्र चौरे एवं अन्य साथी मौजूद रहे।