बैतूल– अधूरी व्यवस्था के बीच कलेक्टर को 108 एंबुलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाने के लिए बुला लिया। जब कलेक्टर ने एंबुलेंस के भीतर जाकर व्यवस्था देखी तो अधूरी व्यवस्था मिली। कलेक्टर ने तो दो टूक शब्दों में कहा पहले एंबुलेंस वाहनों में व्यवस्था पूरी करें इसके बाद से रवाना की जाए। कलेक्टर बिना हरी झंडी दिखाएं वापस आ गए। नया ठेका होने के बाद जिले को 18 जननी और 4 नए 108 गाड़िया मिली है। इन नए वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना करने शनिवार दोपहर को कलेक्टर अमरबीर सिंह बैस को बुलाया था। जब कलेक्टर ने वाहनों की बारीकी से जांच की तो पता चला आधी अधूरी व्यवस्था है। इस बीच कलेक्टर ने कहा कि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की आवश्यकता नहीं है। सबसे पहले वाहनों में जो कमी है उसे पूरा करो और फिर अपने पॉइंट के लिए रवाना किया जाय। स्वास्थ्य विभाग के अधूरी व्यवस्था की कलेक्टर ने पोल खोल दी है। आज रात 12 बजे के बाद पुरानी कंपनी का ठेका समाप्त हो जाएगा और नई एंबुलेंस गाड़िया सड़कों पर दौड़ने लग जाएगी।