बैतूल– बेतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो लोग शराब के नशे में छत से गिरने पर दोनों की मौत हो गई है। बैतूल बाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बडोरा निवासी कमलेश पवार पिता बालाराम 38 वर्ष सोमवार की रात की शराब पीकर छत पर सोया था। युवक रात में छत से नीचे गिर गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक का मंगलवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। दूसरा हादसा ग्राम सेहरा में हुआ सेहरा निवासी रामजी पिता छननु 60 वर्ष शराब पीकर छत पर सोए थे। शराब के नशे में धुत वृद्ध छत से सीधे नीचे गिर गए। परिजनों ने उपचार के लिए वृद्ध को जिला अस्पताल भर्ती किया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।