Multibagger Share: चंद दिनों में मालामाल बना देगा इस कंपनी का शेयर, यहां पैसा लगाने पर होगा फायदा ही फायदा
Multibagger Share: गवर्नमेंट कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को पूर्वी रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृति पत्र मिल गया है और इसमें मिट्टी के भराव से लेकर पूर्व बनाने और रेलवे ट्रैक बिछाने तक का काम शामिल है। इसका कांट्रेक्ट लगभग 837.67 करोड रुपए का है और इसकी घोषणा गुरुवार को कर दी गई जिसके बाद इसके शेयर के रेट में जबरदस्त उछाल हुआ।
आपको बता दे इस प्रोजेक्ट में कल पहाड़ी और प्रधान कोटा के बीच आईआर चैनल 205.02 किलोमीटर से लेकर 260.2 किलोमीटर तक फैला हुआ है। यह मल्टी ट्रैकिंग रेलवे बिजी लाइन के निर्माण का एक हिस्सा है और इस बात की जानकारी RVNL नें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की एक घोषणा में दी है।
एक कॉन्ट्रैक्ट में कई तरह के कंस्ट्रक्शन का काम है शामिल ( Multibagger Share )
आपको बता दे की कॉन्ट्रैक्ट कैसे काम में कई तरह की कंस्ट्रक्शन का काम शामिल है जिसमें मिट्टी के भराव का काम ब्लांकेटिंग छोटे और बड़े फूलों का निर्माण, रिटेनिंग वॉल रेलवे क्रॉसिंग और वॉटर ड्रेनेज का काम शामिल है. SCPL के साथ अपने ज्वाइंट वेंचर के अंतर्गत RVNL इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहा है और इसमें RVNL के पास 74 परसेंटेज जबकि SCPL के पास 26 परसेंट की हिस्सेदारी है। 36 महीने में इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का काम किया जाएगा।
Also Read :MP News: एमपी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात, नए साल पर से ज्यादा मिलेगा वेतन
हालांकि अब इसके शेयर में काफी उछाल देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में इसका शेयर काफी उच्च स्तर पर पहुंच जाएगा। इसमें पैसा लगाना काफी फायदेमंद होगा।