बैतूल– सिस्टम में बदलाव आने के कारण मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। बैतूल में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग भोपाल में जारी की गई एडवाइजरी ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल में धूल भरी आंधी चलने के साथ-साथ गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी है। 24 अप्रैल तक मौसम इसी तरह से बना रह सकता है इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। गुरुवार रात को गरज चमक के साथ जिले के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है। ठंडी हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यह सिस्टम बन रहा पाकिस्तान से आने वाली हवाएं पाकिस्तान के ऊपर पछुवा पवनों के बीच ट्रफ लाइन बना रही हैं। पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश के ऊपर एक्टिव चक्रवात विदर्भ और तेलंगाना तक फैला है। कर्नाटक से लेकर कोमरीन सागर तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है। इन्हीं वजहों से मौसम में बदला हुआ है। 24 अप्रैल से एक और सिस्टम बनेगा। इससे तापमान फिर बढ़ने लगेगा।