कार अनियंत्रित होकर पलटी चालक की मौत, 6 लोग घायल
बैतूल– खेड़ीसावलीगढ़ करंजी नाले के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं कार में सवार अन्य 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार में आग लग गई।आग से कार जलकर खाक हो गई है। गनीमत यह रही कि आग लगने के पहले वाहन में सवार सभी लोग बाहर निकल गए थे।
अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि भरवेली जिला बालाघाट निवासी 7 लोग कार से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे। गुरुवार की रात करंजी नाले खेड़ीसावली गढ़ बैतूल के पास सामने से आ रहे ट्रक को साइड देते समय पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चालक कृष्णा पिता सोहनलाल बोपचे 23 वर्ष निवासी भरवेली जिला बालाघाट की मौत हो गई है। वहीं हादसे में शैलेश टेमरे, प्रियंका टेमरे, जानवी टेमरे, सोहनलाल बोपचे, दुर्गावती बोपचे, तन्वी घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। हादसे में मृतक कृष्णा का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।