MP Today News: मध्य प्रदेश सरकार ने पेंशनर्स को दिया दीपावली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी
MP Today News: Madhya Pradesh government gave Diwali gift to pensioners, increased dearness allowance

संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
बताया जा रहा है कि संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी को भी इसका लाभ दिया गया है। प्रदेश में इस समय लगभग 7 लाख नियमित अवसर और कर्मचारी कार्यरत है। सभी को महीने की पहली तारीख को वेतन दिया जाता है लेकिन इस बार दीपावली पर्व को देखते हुए एक तारीख के पहले ही वेतन दे दिया है। दीपावली के पहले वेतन मिलने से कर्मचारी बहुत खुश है।

https://Twitter/DrMohanYadav51/status/1850780924515946525?t=Khmcv64QjnWwkDXGHVMs7g&s=19