Happy Diwali Wishes : दिवाली के दिन अपनों को भेजे ये खूबसूरत संदेश
Happy Diwali Wishes : दिवाली हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है और कल 31 अक्टूबर को धूमधाम से पूरे देश में दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। दिवाली के दिन आप अपने अपनों को खूबसूरत संदेश भेज कर दिवाली विश कर सकते हैं।
दिवाली के दिन अपने दोस्तों को भेजे ये खूबसूरत संदेश ( Happy Diwali Wishes )
- दिवाली के इस त्योहार पर हम आपके लिए ऐसे खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर न सिर्फ आप अच्छा महसूस करेंगे. बल्कि इसे पढ़ने वाले आपके अपने और सगे-संबंधी भी बेहद खुश होंगे.
- आपकी झोली खुशियों से भर जाए,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीयों की रोशनी से सारा अंधकार दूर हो जाए,
मैं प्रार्थना करता हूँ कि जो भी सुख आप चाहते हैं,
वह सुख आपको मिले
हैप्पी दिवाली! 2024 - दीये जलें और सारा संसार जगमगाए
राम जी सीता जी के साथ आए हैं
हर शहर ऐसे सजा है मानो अयोध्या हो
आओ, हर दरवाजे, हर गली, हर मोड़ पर दीये जलाएं
हैप्पी दिवाली! - दिवाली दीयों का त्यौहार है, हम सब मिलकर दीये जलाएँगे.आंगन को रंगोली से सजाएंगे, सबके दिल खुश होंगे।हम भी बम-पटाखे फोड़ेंगे, खूब मिठाइयाँ खाएँगे.दिवाली मिलन का त्यौहार है, हम हर घर में जाकर मिलेंगे.
- देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उंमग और आनंद की रौनक हो,इस पावन मौके पर आप सब को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं… - दीप से दीप जलें तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! - पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज दिवाली है.