बैतूल– अप्रैल के पहले ही दिन गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले हैं। तापमान 40 डिग्री पर पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में बैतूल में भी लू चलने की संभावना जताई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 19.5 और अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री दर्ज किया है। सतपुड़ा की वादियों में बसा बैतूल भी अब भीषण गर्मी की चपेट में है। राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। गर्मी के तेवर इतने तीखे हो गए कि दोपहर के समय घर के बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है। सुबह 9:00 बजे से ही तेज धूप लगने लग जाती है जो शाम 5:00 बजे तक तेवर अधिक बने रहते हैं।