अभिनंदन सरोवर के पास युवक की हत्या!
/>बैतूल– आज शुक्रवार सुबह कोठी बाजार स्थित अभिनंदन सरोवर के पास एक युवक का शव पड़ा मिला है। युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान होने के चलते हत्या की आशंका जताई। एएसआई अवधेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्टेडियम अभिनंदन सरोवर के पास एक युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर जायजा लिया मृतक की पहचान दिनेश पिता सूर्यभान खांडवे 30 वर्ष निवासी राजेंद्र वार्ड चुन्नी ढाना बैतूल के रूप में की है। मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं और घटनास्थल पर एक खून से लथपथ पत्थर भी मिला है। जिससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक की पत्थर मारकर हत्या की गई हो। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या हुई या अन्य कारण से मौत हुई है।