2 ट्राली बैग से हो रही थी गांजे की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार
बैतूल- शाहपुर पुलिस को गांजा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। तस्करों के पास से दो ट्रॉली बैग मिले है जिसमे गांजा रखा था बरामद किया है। शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस में ग्राम कुंडी जोड़ के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नीरज पचोरी फतेहाबाद और अमन भारद्वाज निवासी मेरठ शामिल है। दोनों आरोपियों के पास से दो ट्राली बैग मिले हैं जिसमें गांजा भरा हुआ था। दोनों तस्कर बस से जा रहे थे लेकिन वे ग्राम कुंडी जोड़ के पास बस से उतर गए और पुलिस को सूचना लगते ही आरोपियों को दबोच लिया है। गांजा परिवहन करने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने भी तस्करों से पूछताछ की है। इस मामले में आगे की जांच करने के लिए पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो ट्राली बैग में मिले गांजे की कीमत 2 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। आरोपियों ने उक्त गांजे को दिल्ली ले जाने की बात कही है। शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले का खुलासा मंगलवार को किया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है इसमें और भी बड़ा खुलासा होने की संभावना है।