आरोपियों पर चला प्रशासन का डंडा, फसल पर हार्वेस्टर चलाकर 3 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से किया मुक्त
बैतूल– दुराचार के आरोपियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर फसल बुआई कर दी थी। एसडीएम ,तहसीलदार और टीम ने पहुँचकर फसल की हार्वेसर से कटाई कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया है।बैतूल तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि बैतूल बाजार निवासी चेतन विश्वकर्मा व राहुल विश्वकर्मा पर दुराचार , छेड़खानी और मारपीट करने का मामला आठनेर थाने के दर्ज है। उक्त आरोपियों ने बेतुल बाजार क्षेत्र में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर खेती की थी। यह जमीन बैतूल नागपुर फोरलेन पर सोहागपुर में स्थित है। जिस गेहू की फसल की बुआई की थी। गुरुवार को कार्यवाही करते हुए हार्वेस्टर चलाकर गेंहू की फसल की कटाई की है और शासकीय जमीन को अतिक्रम से मुक्त किया है। इस फसल को राजस्व विभाग अपने कब्जे में लेकर नीलम करेगा | प्रशासन की इस तरह की यह पहली कार्यवाही है। इस तरह की कार्यवाही के आरोपियों में प्रशासन का डर बना रहेगा। कार्यवाही के दौरान एसडीएम,तहसीलदार प्रभात मिश्रा, बैतूल बाजार टीआई एबी मर्सकोले मौके पर मौजूद थे।
इनका कहना है…..चेतन और राहुल नाम के दो युवक है। इन युवकों पर आठनेर थाने में दुराचार सहित अन्य मामले दर्ज है। आरोपियों ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर फसल की बुआई की थी। फसल की हार्वेस्टर से कटाई कर 3 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया है।प्रभात मिश्रा तहसीलदार बैतूलआरोपियों के खिलाफ धारा 363 का मामला दर्ज है। पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि आरोपियों पर दुराचार का मामला भी है। पूरे मामले की जांच चल रही है।जयंत मसकोले थाना प्रभारी आठनेर