खाकी पर चढ़ा होली का रंग, डीजे की धुन पर जमकर थिरके
- ज्ञानू लोखंडे बैतूल
बैतूल– शुक्रवार को शांतिपूर्ण होली होने के बाद शनिवार को खाकी रंगों की मस्ती में डूबती नजर आई। जिले के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने मस्ती से रंगों के त्योहार को मनाया गया। ढोल नगाड़े की थाप पर थानों में पुलिसकर्मी खूब थिरके। पुलिस लाइन, थानों में सिपाही से लेकर अफसरों तक ने मिलकर खूब होली खेली।
रंगों में सराबोर हुए पुलिसकर्मीरंगों के त्योहार पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने के बाद दूसरे दिन शनिवार को जिले भर में खाकी वाले रंगों से सराबोर हुए। सिपाहियों से लेकर अफसरों तक सभी होली की मस्ती में थे। पुलिस लाइन व पुलिस अधीक्षक आवास पर सबने होली के गीत गाए और जमकर झूमे। त्योहार पर मस्ती का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा है। डीजे पर होली के गीत पर पुलिसकर्मी जमकर थिरकते नजर आए है। कप्तान से लेकर सभी पुलिस अधिकारी होली के रंग में सराबोर नजर आए। होली उत्सव कार्यक्रम में ह पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, बैतूल एसडीओपी नितेश पटेल, शाहपुर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया, कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह, गंज थाना प्रभारी प्रियंका शर्मा , सूबेदार संदीप सुनेस और कई थानों के थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे।