अफीम नहीं, साढ़े पांच करोड़ का मेथाडोन मादक पदार्थ पकड़ाया
बैतूल। बैतूलबाजार पुलिस को मेथाडोन केमिकल को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस मादक पदार्थ का नशे के लिए उपयोग किया जाता है और यह बहुत ही महंगा है। ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बैतूलबाजार थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक डीएल-1-जीबी-7203 में मादक पदार्थ भरकर ले जा रहे है। सूचना के आधार पर मिलानपुर टोल पर पुलिस ने उक्त ट्रक की घेराबंदी की। ट्रक को रोका गया और चैकिंग की गई जिसमें 5 किलो मेथाडोन केमिकल पाया गया है। बताया जा रहा है कि इस केमिकल का उपयोग नशे के लिए किया जाता है। ट्रक चालक और परिचालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे मेथाडोन केमिकल को आसाम से मंदसौर ले जा रहे थे। इस केमिकल का उपयोग नशे के अलावा दवाईयां बनाने में भी किया जाता है। पुलिस ने अवैध रूप से मेथाडोन का परिवहन करने वाले आरोपी मंदसौर निवासी मोहम्मद आसिफ और शहनवाज को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 5 किलो मेथाडोन बरामद किया है जिसकी कीमत 5 करोड़ से साढ़े पांच करोड़ के बीच बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान एक बड़े गिरोह को खुलासा होने की भी संभावना है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह केमिकल कहां से लाया गया और किसको सप्लाई किया जा रहा था। पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।