एकाएक कोरोना मरीज बढ़ने से मचा हड़कंप
बैतूल -जिले में कोरोना मरीज बढ़ने से हड़कंप मच गया है। कहीं कोरोना संक्रमण की फिर से शुरुआत तो नहीं हो गई? मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एके तिवारी ने बताया कि गुरुवार रात को आई कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में घोड़ाडोंगरी में 9 कोरोना के नए मरीज मिले है। अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 17 पर पहुंच चुके हैं। अभी भी कई सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में मिले कोरोना मरीजों के कारण अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।