बैतूल– शाहपुर नेशनल हाईवे पर दो ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़त हो गई हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए । 108 एंबुलेंस के ईएमटी अनिल राकसे ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 2:00 बजे की है जो की भौरा चौकी के अंतर्गत आने वाले धार के पास नेशनल हाईवे पर भौरा से होशंगाबाद धान भरकर जा रहे जबकि दूसरा ट्रक भोपाल से नागपुर की ओर आ रहा था जिसमें अंकुश पवार उम्र 30 वर्ष एवं साथी गोलू 28 वर्ष थे। गाड़ी के पास आते ही आमने सामने टकरा गई बढ़ाते इतनी जोरदार थी कि ट्रक में घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिसे करीब 4 से 5 घंटे बाद जेसीबी की मदद से मृतक शरीर को बाहर निकाला गया जबकि साथी मंगल पिता ज्ञानप्रसाद 30 वर्ष जोक इटारसी का रहने वाला है उसे चोट आने पर 108 पीएमटी अनिल राकसे एवं पायलट गोविंद चौहान की मदद से समुदायक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया जहां पर उसका इलाज जारी है वहीं अंकुश पवार एवं गोलू को सुखताबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।