फोरलेन खम्बारा टोल के पास बोलेरो गाड़ी पलटी, एक की मौत 6 घायल
बैतूल – मुलताई नागपुर फोरलेन पर खम्बारा टोल नाके के पास सोमवार सुबह नागपुर की ओर जा रही बोलेरो वाहन पलट गया हादसे में एक की मौत हो गई वहीं 6 अन्य घायल हो गए है। घायलों को एनएचएआइ की एम्बुलेंस से मुलताई अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिजादेही से बोलेरो नागपुर जा रही थी जो खम्बारा के पास अनियंत्रित होकर एक ट्रेक से डिवाइडर पार कर दूसरे ट्रेक पर पलट कर सीधी हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में इन्द्रसेन 55 वर्ष निवासी मलाज पुर की मौत हो गई है। वहीं घायल वेलाराम 36 वर्ष बिजादेही, कलसिया 32 वर्ष, बकलराव 25 वर्ष चिरापातला,निर्मला 32 एवम अमरीश 25 वर्ष डोडरामऊ, सुखदेव 45 वर्ष गटला ढाना को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।