Advertisement

Modi Mantrimandal News Today: बैतूल से सांसद दुर्गादास उइके मोदी मंत्रिमंडल में हो सकते है शामिल, दिल्ली के लिए कल रवाना हुए सांसद

Modi Mantrimandal News Today: Betul MP ​​Durgadas Uikey may be included in Modi cabinet, MP left for Delhi yesterday

बैठक में शामिल सांसद

Modi Mantrimandal News Today: बैतूल, हरदा- हरसूद संसदीय क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से विजय हुए सांसद दुर्गादास उइके मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते है। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री के साथ-साथ कई मंत्री भी शपथ लेने वाले है। सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री ने कुछ सांसदों को चाय की चर्चा पर बुलाया है। बताया जा रहा है कि उन्ही सांसदों को चाय पर चर्चा के लिए बुलाया है जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल होना है।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बैतूल हरदा- हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद डीडी उइके को भी आमंत्रण मिला है। संभावना है कि मंत्रिमंडल में इन्हें शामिल किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि जिले से 1995 में असलम शेरखान मंत्री बने थे। इनके बाद अब डीडी उइके मंत्री बन सकते हैं। उनके मंत्री बनने की पूरी संभावना बनी हुई है हालांकि शपथ ग्रहण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Related Articles

Back to top button